बारहवीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया। जिसमें नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर के 22 छात्रों ने भाग लिया और 40 मेडल प्राप्त किए। इनमें 15 स्वर्ण, 16 रजत और 9 कांस्य पदक शामिल रहे। इन सभी विद्यार्थियों ने अरविंद वैष्णव, जितेंद्र गुर्जर और मंजू के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की। नेत्रहीन विकास संस्थान की अध्यक्ष सुशीला बोहरा और समाजसेवी सुरेश कुमार विश्नोई ने इसके लिए सभी को बधाई दी।