शहर के गोल्फ कोर्स एरिया में गत रविवार को हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के घर से करोड़ों की लूट करके नेपाल भागे आरोपियों को पकडने उनके गांव कैलाली पहुंची पुलिस पर उनके साथियों ने हमला कर दिया। पुलिस से मुठभेड़ हुई, उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। फिर भी पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ कर गाड़ी में बैठा लिया लेकिन उनमें से मुख्य आरोपी मंजू और उसका बहनोई भगत हथकड़ी छुड़ा कर भाग गए। ——— आरोपी मंजू की बहन ज्योति, उसका बॉयफ्रेंड भरत और साथी हरीश को पुलिस जैसे-तैसे पकड़ कर उन्हें थाने ले गई। नेपाल पुलिस अब मंजू और भगत की तलाश कर रहे हैं। नेपाल पुलिस ने वादा किया है कि वे इंटरपोल के माध्यम से होने वाली कार्रवाई पूरी कर शीघ्र ही सभी को जोधपुर पुलिस के हवाले कर देंगे। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी अमृता दुहन ने नेपाल के काठमांडू पीएचक्यू को लिखित पत्र भेजा है। नेपाल पुलिस शीघ्र ही चोरी का माल जोधपुर पुलिस को सौंप देगी। वहीं इंटरपोल की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी जोधपुर लाए जाएंगे। लूट की मुख्य आरोपी मंजू उर्फ पूजा है, उसने अपने बॉयफ्रेंड भरत के साथ चोरी की पूरी साजिश रची थी। जोधपुर से भागने के बाद सभी आरोपी दिल्ली पहुंचे थे, यहां से मंजू और उसके साथी पिथोरागढ़ बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश कर गए। यहां वे अपनी बहन ज्योति के यहां पहुंचे, ज्योति का पति भगत उनके साथ ही वहां पहुंचा था। पुलिस को सूचना मिली तो एक टीम नेपाल पहुंची और वहां की पुलिस से तालमेल बैठाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। लोकेशन व तकनीकी आधार पर आरोपियों की सूचना मिलते ही ज्योति, भरत और साथी हरीश को गिरफ्तार किया। वहीं शनिवार को सूरत से पकडकर लाए संदिग्ध आरोपी खेम बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।