डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मुल्जिमों से अभी तक एक हैक्सा कार, एक बंद तिजौरी जिसमें सोने के सिक्के, प्रोपर्टी दस्तावेजों के साथ जेवरात, दो लेपटॉप, 3 मोबाइल, 7 महंगी घडियां, 1.21 लाख नगद और वारदात में प्रयुक्त औजारों को जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि प्रकरण में पहले नेपाल के अतरिया हाल बाबा रामदेव गैस गोदाम स्टेशन रोड कुचामन निवासी अमरसिंह पुत्र जज्गू, भागलु नेपाल का धन बहादूर पुत्र बहादूर थापा, धनगढ़ी केलाली नेपाल की लक्ष्मी उर्फ मुन्नी पत्नी कमल बहादूर एवं चौमाला केलाली नेपाल के मंजिल उर्फ झंकर पुत्र देवीसिंह धामी को पकड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक सूरत में एक व्यक्ति को पुलिस ने डिटेन किया है। जो जेवर बेचने की फिराक में था। उसके डिटेन किए जाने पर वारदात में शरीक अन्य लोग पकड़े गए। फिलहाल पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है।