जयपुर के न्यायिक क्षेत्र में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने से आक्रोशित न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन बुधवार को भी जा रहा। प्रदेशभर में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। इनका कहना है कि जब तक पुलिस इस में मुकदमा दर्ज नहीं कर लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि गत दिनों एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मृत्यु हो गई थी। जिस पर कर्मचरियों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।