जयपुर न्यायिक क्षेत्र के सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध हालत में मौत मामले को लेकर प्रदेश की न्यायिक राजधानी जोधपुर के न्यायिक कर्मचारी गुरूवार को दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहेे। इसके चलते न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है। जोधपुर जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि 18 नवम्बर से जयपुर के न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर हैं। इसके बावजूद मांगे नहीं माने जाने पर बुधवार से प्रदेश के सभी न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले गये। इनका कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक वे अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहेंगे।