प्रदेश में सर्दी अब अपने तेवर दिखाने लगी है। सूर्यनगरी में भी इसका अहसास होने लगा है। जोधपुर संभाग के हिल स्टेशन माउंट आबू का पारा जहां दो डिग्री के पास पहुंच गया है वहीं फतेहपुर का तापमान भी चार डिग्री के पास पहुंच चुका है। यानि प्रदेश में सर्दी के तीखे तेवर दिखना शुरू हो गये है। बात करें मारवाड़ के प्रवेश द्वार सूर्यनगरी की तो यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के पास बना हुआ है। रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान था। सोमवार को शहर के तापमान में मामूली सी बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान एक बार फिर 10 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं दिन में सूर्य की धूप के कारण शहर का अधिकतम तापमान अभी भी 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलां का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है। ऐसे में लोग अब गर्म कपड़े पहने नजर आने लगे हैं। वहीं गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का असर अधिक देखने को मिल रहा है। जैसलमेर जिले के चांधण और जोधपुर जिले के फलोदी में भी तापमान में गिरावट दर्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है।