न्यू मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूप नगर पाल रोड में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के छात्र लेखराज ने 50 किलो वर्ग में हिमांशु ने 58 किलो वर्ग में 66वीं जिला स्तरीय स्कूल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरान्वित किया। द उम्मेद स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले दोनों छात्रों को विद्यालय परिवार और विद्यालय के सचिव मधुरेश व्यास ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर दोनों छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।