चांदपोल के बाहर भूतेश्वर वन खंड स्थित पंथेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को मिगसर थाली का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। मिगसर थाली के आयोजन पर बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े लोग मौजूद रहे। शहर विधायक मनीषा पंवार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर को दीपमालिका से सजाया गया। कार्तिक माह में अन्नकूट महोत्सवों की धूम रहती है तो वहीं मिगसर माह में मिगसर थाली का आयोजन किया जाता है। इसके तहत विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि मिगसर की थाली महादेव का अतिप्रिय होती है।