जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भोजासर थाना पुलिस ने एक पिस्टल और 08 राउण्ड सहित एक मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पुलिस थाना भोजासर में अवैध हथियारों, मादक पदार्थों के विरूद्व प्रभावी कार्रवाई और सम्पत्ति संबंधित अपराधों में घटनाओं की रोकथाम के लिये पुलिस थाना भोजासर के मारपीट और एससी एसटी के प्रकरण में पुलिस थाना बाप के देदासरी गांव में सोलर प्लान्ट से सोलर प्लेट लूट, पुलिस थाना कोलायत में सोलर प्लान्ट में लूट और पुलिस थाना देचू के गांव नाथडाउ में बस जलाने में वांछित अभियुक्त सुरेन्द्रसिंह पुत्र मनोहरसिंह निवासी पडियाल पुलिस थाना भोजासर अलग-अलग पुलिस थानों में विगत एक साल से वांछित था। जिस पर गठित टीम ने अभियुक्त सुरेन्द्रसिंह के बारे में जानकारी प्राप्त कर आसूचना संकलन कर गांव पडियाल मंे आने की सूचना मिलने पर दबिश दी। तब मुलजिम सुरेन्द्रसिंह को बोलेरो गाडी सहित दस्तयाब किया गया। उसकी तलाशी ली गई तो मुलजिम सुरेन्द्रसिंह के पास देशी कट्टा के 05 जिंदा कारतूस और 12 बोर बन्दूक के तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर वाहन को जब्त किया गया। मुलजिम को कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। मुलजिम से अपराधों में संलिप्तता के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।