जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 10 माह से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के मुलजिम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम और वान्छित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष अभियान के तहत जाम्बा पुलिस टीम ने मुलजिम को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि 26 फरवरी को अवैध मादक पदार्थों की कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना फलोदी द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कस्बा फलोदी में मुलजिम कासम खां के कब्जे की मोटरसाईकिल पर परिवहन की जा रही अवैध मादक पदार्थ स्मैक 7.99 ग्राम बरामद कर मुकदमा नम्बर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर शुरू किया गया था। इस पर वाहन मालिक वान्छित अभियुक्त महमूद व्यापारी पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी नजदीक टोडूमल का कुंआ बिग्गा बास श्रीडुंगरगढ जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।