शहर के 12वीं रोड़ चौराहा के समीप एक होटल के पीछे अवैध रूप से गैस रिफ्लिंग के आरोप में दुकान छोडकर भागे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। दुकान से पुलिस ने गत महिने 14 सिलेण्डर जब्त किए थे। सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 8 अक्टूबर को पुलिस ने अवैध गैस रिफ्लिंग की सूचना पर 12वीं रोड चौराहा स्थित किसान होटल के पीछे एक दुकान पर रेड दी थी। तब उसका मालिक दुकान छोडकर भाग गया। पुलिस ने दुकान से 14 सिलेण्डर बरामद किए थे। अब पुलिस ने आरोपी बलदेवनगर मसूरिया निवासी अमानउल्ला पुत्र मोहम्मद अयूब क ो गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।