शहर की भगत की कोठी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ पूर्व में 11 प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज होने के साथ वह बासनी थाने का इनामी अपराधी रह चुका है। थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि बाड़मेर के पचपदरा थानान्तर्गत रूपजी राजाबेरी निवासी चुन्नीलाल उर्फ चुन्नी गोदारा पुत्र लिखमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शास्त्रीनगर में दो एवं कुड़ी भगतासनी में एक स्थाईवारंट में वांछित चला आ रहा था। बासनी थाने का इनामी आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं में 11 प्रकरण दर्ज हो रखे है। अभियुक्त को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ 14 मार्च को 12वीं रोड के मोहित राज राव ने मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी थी। मामला जेएनवीयू न्यू कैंपस का था।