जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थां की तस्करी की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों को गिरफतार करने के लिये विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये वांछित तस्कर सांवरलाल को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिह यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे अवैध तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एंव मादक पदार्थ की तस्करी में वाछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इस सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करो को धरपक्कड के निर्देश दिये थे। थानाधिकारी पीपाड शहर घेवरसिंह मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व आसूचना एकत्रित कर मुल्जिम सांवरलाल पुत्र भभुताराम निवासी ढाकां की ढाणी कापरडा, पीएस कापरडा, जिला जोधपुर को प्रोडक्शन वारंट पर जिला चितोडगढ से गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे मे गहनता से पूछताछ की जा रही है।