शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में एक साथ मोबाइल लूट के दो प्रकरण दर्ज हुए। इससे पहले एक मोबाइल लूट का मामला दर्ज हो गया था। तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तीन लुटेरों को पकडऩे में सफलता हासिल की। युवकों से लूट के तीन मोबाइल बरामद करने के साथ वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है। लुटेरों से पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि मोबाइल लूट के दो प्रकरण दर्ज हुए। जिसमें भीमसागर ओसियां निवासी महेंद्र कुमार विश्रोई का मोबाइल भदवासिया पुल के नीचे अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया। इसी तरह रातानाडा गणेश मंदिर के पास हरीजन बस्ती निवासी अभिषेक पुत्र रवि का फोन भी भदवासिया पुल के पास में लूटा गया। वहीं इससे पहले भी पावटा सी रोड पर एक छात्रा से स्कूटी सवार युवक मोबाइल लूट कर ले गए थे। मोबाइल लूट की तीनों वारदातों के संबंध में मामले दर्ज कर पुलिस की टीम को लगाया गया। पुलिस ने तीन शातिरों को दस्तयाब किया है। जिनके पास से तीन मोबाइल मिले है, साथ ही लूट में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है। बदमाशों से अभी पूछताछ चल रही है। कुछ और वारदातें भी खुलने की संभावना है।