पाल रोड़ स्थित संत श्री राजाराम शिक्षण संस्थान में पटेल समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। महंत गादीपति दयाराम महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई इस मीटिंग में उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाती है। हम शिक्षा के माध्यम से जीवन में बहुत सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए हमारे समाज का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। आज के समय में अगर इंसान शिक्षित ना रहा तो उसे जीवन जीने में कठिनाई हो सकती है। पढ़ाई करना इंसान के जीवन में बहुत जरूरी होता है। संस्थान के अध्यक्ष सवाराम चौधरी ने बताया कि स्कूल में शहर में बच्चों की संख्या बढ़ रही है। वही गांव से भी विद्यार्थी आते हैं जिसके चलते विद्यालय में भवन निर्माण बनाने का निर्णय लिया है।