सन् 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वाच्च शौर्य और वीरता का प्रदर्शन करते हुए बलिदान देने वाले परमवीर मेजर शैतान सिंह को उनके 60वें बलिदान दिवस पर शुक्रवार को याद किया गया। पावटा स्थित परमवीर सर्कल पर उनकी प्रतिमा के समक्ष राजकीय और सैन्य श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
प्रशासन की ओर से समारोह में सम्भागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, आर्मी कोर साउथ कमाण्ड से बिग्रेडियर सुरेश भांबू, जीओसी 12 कोर से बिग्रेडियर डीएस कश्यप, ऑल रैंकस व मिलेट्री स्टेशन परिवार की ओर से बिग्रेडियर एच.एस.राठौड़, कुमाऊ, नागा और कुमाऊ स्काउट्स की ओर से लेफिटनेट कर्नल आदित्य, परमवीर मेजर शैतानसिंह के पुत्र नरपतसिंह भाटी, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल डीएस खंगारोत और एओसी एयरफोर्स के प्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात चैनसिंह महेचा और मेजर जनरल शेरसिंह, कर्नल लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने पुष्प चक्र अर्पित किये। चौपासनी विद्यालय के केसरिया साफा बांध कर आये स्टूडेंट्स ने अपने पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं समारोह को देखते हुए यातायात में भी बदलाव किया गया।