लूणी क्षेत्र के उत्तेसर कस्बे के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या से त्रस्त हैं। शुक्रवार को इनका धैर्य जवाब दे गया। इन्होंने पानी की टंकी पर चढ़कर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कस्बे के पूर्व सरपंच किशन चौधरी ने बताया कि पिछले दो वर्षां से कस्बे में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया। जलदाय विभाग के इस रवैए को लेकर ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पानी की सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी उन्हें आश्वस्त नहीं करते तब तक वे पानी की टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। सूचना पर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता जितेंद्र सारस्वत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर उन्हें आश्वस्त किया, तब ग्रामीणों पानी की टंकी से नीचे उतरे।