एक व्यक्ति ने उसके दामाद को पानी में डूबाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पुत्री मुन्नी का विवाह वर्ष 2016 में पाबूपुरा निवासी करण पुत्र हरीराम से किया था। हरीराम की मौत के बाद उसकी दूसरी पत्नी और उसके पुत्रों ने प्रोपर्टी हड़पने के लिये उसके दामाद करण को पानी में डूबा कर मार दिया। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने अपनी पुत्री मुन्नी के साथ सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की गुहार की।