फाल्गुन सुदी तीज पर पार्श्वनाथ मंदिर में ध्वजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम ध्वजा मंदिर के शिखर पर, दूसरी ध्वजा गौतम स्वामी मंदिर के शिखर पर और तीसरी ध्वजा गुरु मंदिर शिखर पर चढ़ाई गई। ध्वजा महोत्सव के दौरान विनय संगीत मंडल एवं पार्श्व महिला मंडल द्वारा सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई। सचिव जगदीश गांधी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी भेरूबाग जैन तीर्थ में वार्षिक ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार भेरूबाग तीर्थ में 81वीं वार्षिक ध्वजा एवं पाटोत्सव मनाया गया।