शहर के आशियाना द्वारका पाल क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक मजदूर की उसके साथी ने हथौड़ा से पीट पीट कर हत्या कर दी। विवाद कमरें में खाना बनाने की बात को लेकर हुआ था। घायल को जब अस्पताल ले जाया गया। तब डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना पर बोरानाडा पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को दस्तयाब कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मूलतः बिहार के चंपारण लक्ष्मीपुर निवासी तिवारी धाकड़ पुत्र छोटेलाल धाकड़ ने मामला दर्ज कराया। इसमें बताया कि वह अपने साथी रघु बहादूर पुत्र क ाले बहादूर, विकास, विनोद, रामप्रसाद आदि के साथ यहां जोधपुर में रहकर मजदूरी करता है। यहां आशियाना द्वारका में झुज्गी झोपड़ी में कमरा नंबर 83 में रह रहे है। रात दस बजे उसके साथ रघु बहादूर और रामप्रसाद के बीच में खाने बनाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर रामप्रसाद ने हथौड़े से हमला कर दिया। रघु के सिर और मुंह पर हथौड़ें से कई वार किए गए। जिससे वह लहूलुहान हो गया। जिससे वो लहूलुहान हो गया। उसके चिल्लाने की आवाज पर साथी मजदूर दौड़ कर पहुंचे और झगड़ा करते अलग किया। बाद में रघु को तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद सौंप दिया गया। आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी रामप्रसाद पुत्र कृष्णा यादव को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ जारी है।