विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिरों में भी विज्ञान दिवस मनाया गया। इसके तहत पावटा स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विज्ञान दिवस और डॉ सीवी रमण जयंती पर कम्प्यूटर लेब का लोकार्पण किया गया। यहां भामाशाहों के सहयोग से कम्प्यूटर लेब स्थापित की गई। विद्या भारती बालकों को गुणवता पूर्वक शिक्षा प्रदान करती है और हिंदी माध्यम का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है।