जोधपुर ग्रामीण के फलोदी थाना पुलिस ने दो पिस्टल और चार राउण्ड कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियारों और वान्छित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को ये कामयाबी मिली। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि अवैध हथियारों की धऱपकड़ के साथ-वान्छित अपराधियों की धऱपकड़ अभियान के तहत एक टीम गठित की गई। आसूचना और तकनीकी डाटाबैस के आधार पर मुलजिम विक्रम उर्फ विक्की विश्नोई निवासी मोटाई पुलिस थाना चाखू हाल खीचन थाना फलोदी, को दस्तयाब कर उसके कब्जे से दो पिस्टल और चार राउण्ड बरामद कर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इन हथियारों को लाने के स्थान और अन्य जगहों पर सप्लाई करने के सम्बन्ध में उससे पूछताछ की जा रही है।