पीपाड़ शहर उपशाखा के पटवारियों ने आंदोलन में भागीदारी निभाते हुए धरना दिया। पटवार संघ उपशाखा उपाध्यक्ष विजय खोजा ने बताया कि राज्य सरकार और पटवार संघ के मध्य 3 जुलाई और 4 अक्टूबर को हुए समझौते को लागू नहीं करने के कारण पटवारियों में भारी रोष है। इसके चलते मंगलवार को 24 घण्टे का अनशन और धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपशाखा अध्य्क्ष परसाराम ताडा, उपाध्यक्ष विजय खोजा, कोषाध्यक्ष रेणुका चौधरी, मंत्री प्रेमाराम पूनिया, गोरधन राम, उम्मेद सिंह, मंजुला सहित उपशाखा के सभी पटवारी मौजूद रहे।