जोधपुर के चीरघर चौराहे के पास एक बदमाश ने पुलिस की चालान काटने की पोस मशीन को छीन लिया और मौके से भाग गया। हालांकि पुलिस के जवान ने उसका पीछा किया लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो गया। दरअसल हेड कांस्टेबल चंपालाल चीरघर चौराहे के पास अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक बिना हेलमेट आया। चंपालाल ने उन्हें रुकवाया लेकिन रुकने के कुछ देर बाद ही वो चालान काटने की पोस मशीन लेकर भाग गया। चंपालाल ने उसका पीछा किया लेकिन बुलेट सवार बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी खंगाले। चोटिल हुए हेड कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।