चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 23 सेक्टर में बढ़ती चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए शुक्रवार को कॉलोनी निवासियों ने डीसीपी वेस्ट को ज्ञापन सौंपा। इनका कहना था कि 23 सेक्टर में पिछले कई दिनों से चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। आये दिन हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये इन्होंने पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मनीष माथुर, मनीषा माथुर, रेखा सोनी, पूनम, प्रेम प्रकाश सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।