जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ की ईमानदारी की सीख काम आ रही है। ऐसा ही कुछ गुरूवार को उस समय देखने को मिला जब जेएनवीयू सेंट्रल ऑफिस सर्किल पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल गणपतराम और कॉन्स्टेबल भागीरथराम को सड़क पर मोबाइल मिला। पुलिस के जवानों ने मोबाइल की पुष्टि करने के बाद उसे उसकी मालकिन महिला तक पहुंचाकर ईमानदारी का उदाहरण पेश किया।