कमिश्नरेट की प्रतापनगर पुलिस ने नकबजनी के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। वो माल चुराने के बाद जंगलों और पत्थरों के नीचे छुपा देता और फिर धीरे-धीरे माल लेकर बाजार में बेच कर नशे की पूर्ति करता था। आरोपी एक महीना पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था। आरोपी प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ नशे का आदी है।
——– थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि घटना में मोहम्मद यासीन की तरफ से मामला दर्ज करवाय गया था। उसमें बताया कि 20 अक्टूबर को वह पुत्री की शादी के बाद पाली रिशेप्शन के लिए गए थे। उसकी रात तीन बजे घर लौटे तो चोरी का पता लगा। इस पर मामला दर्ज करवाया गया। थानाधिकारी ढाका ने बताया कि नकबजन का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम एसआई रामकृष्ण ताडा, एसआई श्रीमती देउ, एएसआई मुकेश कुमार, आसूचना अधिकारी विश्वप्रतापसिंह एवं कांस्टेबल श्यामलाल की गठित की गई। टीम ने गहन पड़ताल के बाद शुक्रवार को शातिर नकबजन ज्योति नगर चांदणा भाखर निवासी आमीर उर्फ मोंटू पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी महिने भर पहले ही जेल से छूटा था। वो प्रतापनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पंद्रह प्रकरण चोरी, नकबजनी, लूट, आगजनी आदि धाराओं में प्रतापनगर, सरदारपुरा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, देवनगर, बासनी, सदर बाजार में दर्ज हो रखे हैं।