गर्मी को देखते हुए पेयजल विभाग ने लूणी क्षेत्र में पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर कमर कस ली है। जिसको लेकर क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन काटने का अभियान चलाया। विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, अधिशासी अभियंता महेंद्र किराड़ के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सारस्वत, ठेकेदार और विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर उम्मेद सागर से झंवर डोली, लुणावास भाखर जाने वाली 24 इंच की मुख्य पेयजल पाइप लाइन से कर रखे अवैध कनेक्शनों को काटा। उन्होंने बताया कि पेयजल पाइप लाइन से अवैध जल कनेक्शन कर पानी का उपयोग खेती के कार्य में उपयोग लिया जा रहा था ऐसे 9 से अधिक अवैध जल कनेक्शन काटे गए। उन्होंने बताया कि, यही नहीं, इन सभी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ में पेनल्टी भी लगाई गई ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।