राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पांच दिवसीय अन्तर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चौथे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। इस खेल प्रतियोगिता में सभी विभागों के स्टूडेंट्स उत्साह से भाग ले रहे हैं। कबड्डी में मण्डोर और मेकेनिकल के बीच मैच में मण्डोर विजयी रही और इलेक्ट्रोनिक्स एवं सिविल के बीच मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स टीम विजेता रही।
वॉलीबॉल में कम्प्यूटर साइंस और पेट्रोलियम के बीच मैच में पेट्रोलियम टीम विजेता रही। वहीं सिविल एवं इलेक्ट्रोनिक्स के बीच खेले गए मुकाबले में इलेक्ट्रोनिक्स की टीम विजेता रही। रस्साकशी में इलेक्ट्रोनिक्स और सिविल के बीच मैच में सिविल टीम विजेता रही तथा मैकेनिकल एवं पेट्रोलियम के बीच मैच में मेकेनिकल की टीम विजेता रही। अन्य खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चैस तथा कैरम प्रतियोगिता में छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया। इनके फाइनल मैच मंगलवार को खेले जाएंगे।