पोक्सो एक्ट के एक मामले के अभियुक्त और स्थाई वारण्टी को पुलिस थाना आसोप ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। रामनगर छापला पुलिस थाना आसोप निवासी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग बच्ची को देवाराम देवासी निवासी नेतडा बहला फुसलाकर भगाकर लेकर गया। इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए अपहर्ता नाबालिग बालिका और आरोपी को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो मुलजिम देवाराम ने अपहर्ता नाबालिग बालिका को अपने साथ शादी की नियत से भगाकर ले जाना और उसके साथ दुष्कर्म करना स्वीकार कर लिया। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।