पोक्सो एक्ट के मामले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना आसोप टीम ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। प्रार्थी ने आसोप थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 मई को उसकी पुत्री घर पर तोडियाना थी। वो शादी में अपनी पत्नि के साथ गये हुए थे पीछे घर पर प्रकाशनाथ पुत्र भोमनाथ और भोमनाथ स्वयं 23 मई को रात 9 बजे गाडी लेकर पहंुचे और उसकी पुत्री को लेकर चले गये। जिसको रिश्तेदारों के यहां खोजा लेकिन नहीं मिली। इस पर प्रकाशनाथ और भोमनाथ पर उचित कार्यवाही कर उसकी बच्ची को सुपुर्द करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में गम्भीरता दिखाते हुए अपहर्ता नाबालिग और आरोपी को दस्तयाब करने के लिये टीम का गठन किया। पुलिस ने अपहर्ता नाबालिग और प्रकाशनाथ पुत्र भोमनाथ जाति कालबेलिया निवासी तांतवास पुलिस थाना पांचौडी जिला नागौर को दस्तयाब कर अपहर्ता नाबालिग बालिका को बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया।