जोधपुर के समीप प्राचीन जैन श्वेतांबर गांगाणी तीर्थ में पार्श्वनाथ भगवान का जन्म और दीक्षा कल्याणक पौषदशमी मेला अठ्म तप आराधना पंच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भैरू बाग जैन तीर्थ प्रांगण में पोस्टर का विमोचन किया गया। गांगाणी जैन तीर्थ सचिव मिठूलाल डागा, अखिल भारतीय जैन गौरव समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज विनायकिया, महासचिव ओमप्रकाश चौपड़ा के कर कमलों द्वारा गांगाणी तीर्थ मेला आमंत्रण बैनर का विमोचन भगवान पारसनाथ के जयकारों के साथ किया गया। गांगाणी तीर्थ संयोजक आनन्द चौधरी और प्रचारक धनराज विनायकिया ने बताया कि जोधपुर के समीप 72 फुट ऊंचा प्रसिद्ध जैन गांगाणी तीर्थो में एक ऐतिहासिक तीर्थ है। यहां पांच दिवसीय आयोजन होने जा रहा है।