प्रदेशभर में आयोजित की गई रीट परीक्षा के आयोजन का रविवार को दूसरा दिन था। परीक्षा के सफल संचालन के लिये दूसरे दिन भी सतर्कता देखने को मिली। रीट मेंस परीक्षा में जोधपुर में 80 हजार अभ्यार्थी शामिल हुए। ये परीक्षा वैसे तो एक मार्च तक चलेगी लेकिन जोधपुर में ये परीक्षा शनिवार और रविवार दो दिन आयोजित की गई। इसमें जोधपुर जिले के साथ ही अन्य जिलों के परीक्षार्थी शामिल हुए। बोर्ड ने परीक्षा में किसी तरह की गडबड़ी को रोकने के लिये अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई। ऐसे में कई अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये। वहीं ड्रेस कोड की पालना नहीं करने वालों को भी परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में रविवार को भी परीक्षा केंद्रो के बाहर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भीड़ दिखाई दी। वहीं परीक्षा के बाद अपने अपने गंतव्य स्थल जाने के लिये रोड़वेज और नीजि बसों में भीड़ नजर आई। शहर के रोड़वेज बस स्टेंड, नीजि बस स्टेंड और रेलवे स्टेशनो पर अभ्यार्थियों की भीड़ दिखी।