अधिवक्ता जुगराज चौहान की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के लोग और समाज के पदाधिकारी जिला कलेक्टर से मिले। इसमें जिला कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की योजनाओं के तहत जितना लाभ मिल सकेगा, वे उतना लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। वार्ता में आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के आश्रित को संविदा पर नौकरी देने सहित विभिन्न मांगों पर सहमति बनी। गौरतलब है कि अधिवक्ता जुगराज चौहान की भदवासिया क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अधिवक्ता अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार पर चले गये थे। जिला प्रशासन से वार्ता होने के बाद पीड़ित परिवार ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार किया।