आंदोलन कर रहे वकीलों और मृतक के परिजनों के प्रतिनिधिमण्डल से जिला प्रशासन ने वार्ता की। इस वार्ता में वकीलों की पांचों मांगों पर चर्चा की गई। हालांकि ये वार्ता बेनतीजा रही और वकीलों ने अपना आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। वकील प्रतिनिधियों का कहना था कि, मांगों पर जब तक फैसला नहीं होगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।