जोधपुर जिले के फलोदी शहर में दिन-दहाड़े व्यापारी से बड़ी लूट की वारदात सामने आई। बताया जा रहा है कि राईकाबाग स्थित एक व्यापारी के साथ लाखों रुपए की लूट हुई। जानकारी के अनुसार व्यापारी बैंक से स्कूटी पर पैसा लेकर आ रहा था। जिसकी रैकी करते हुए लुटेरों ने पीछा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरे ब्रेजा कार में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये। वारदात की सूचना मिलने पर फलोदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो इसमें लूटेरे नजर आये। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी है। लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई गई।