फीफा वर्ल्ड कप का खुमार बड़े और बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फुटबॉल प्रशंसक अपने-अपने फेवरेट प्लेयर और टीम को सपोर्ट करने के लिए अलग-अलग एक्टीविटी कर रहे हैं। ऐसा की कुछ किया समीक्ष ने। समीक्ष ने अपना दसवां बर्थडे फीफा वर्ल्ड कप के रंग में रंग कर सेलीब्रेट किया। समिक्ष स्टार फुटबॉलर मेसी का बड़ा फेन है और अर्जेंटीनाई टीम को बहुत पसंद करता है। इस बात को देखते हुए उसके पेरेंट्स ने अर्जेंटीना देश के झंडे और फुटबॉल थीम पर बर्थडे सेलीब्रेट डिजाइन करवाया और बर्थडे में आने वाले बच्चों ने भी अलग-अलग फुटबॉल स्टार प्लेयर की जर्सी पहन कर एंजाय किया।