66वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता चौपासनी सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के प्रांगण में रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुई। प्रतियोगिता में छात्रों की 32 और छात्राओं की 27 टीमें भाग ले रही हैं। प्रथम दिन खेले गए मुकाबलों में जोधपुर जिले की टीम ने अलवर को 5-0 से शिकस्त दी। इसी तरह सीकर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ ने भी अपनेे लीग मैच जीते। प्रतियोगिता के उप संयोजक डॉ अर्जुन सिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक दिलीपसिंह करमसोत का खेल उपलब्धियों के लिए सम्मान किया गया।