बाल संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सरदार पटेल पुुलस, सुरक्षा एंव दांडिक न्याय विश्व्विद्यालय जोधपुर, राजस्थान के सेंटर फार चाइल्ड प्रोटेक्शन और राजकीय कन्या महाविद्यालय, मगरा पूंजला की मेजबानी में दुर्व्यहार और शोषण से बच्चों की सुरक्षा विषय पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाइयों और स्कउट गाइड की एक इकाई की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस साल विश्व बाल दिवस-2022 की थीम हर बच्चे के लिये समानता और समावेश है। इसका अर्थ है कि किसी भी समाज, समुदाय या राष्ट्रीयता से सम्बंधित प्रत्येक बच्चा समान अधिकारों का हकदार है। सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर बच्चे के लिये समानता और समावेश और बाल अधिकारों से सम्बंधित मद्ुदों बच्चों की समझ विकसित करना है। ताकि विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर सामंजस्य स्थापित कर सके।