प्रदेश के बजट से आमजन के साथ ही राज्य कर्मचारियों को भी काफी उम्मीदें हैं। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले गुरूवार को जोधपुर के राइकाबाग रोडवेज बस स्टैण्ड पावटा स्थित रोकडेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, चयनित वेतनमान देने, ग्रेड पे 2400 और 2800 पे-लेवल को समाप्त कर केन्द्र के अनुरूप पे मैट्रिक्स निर्धारित करने जैसी मांगों को लेकर आहूतियां दी गईं।