पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालासनी के खारी गांव में बजरी लीज धारक और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में ग्रामीणों ने रॉयल्टी नाके के पास बजरी के कई वाहनों को जला दिया। जानकारी के अनुसार बजरी लीज धारक ने सोमवार रात मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह दोनों के बीच विवाद फिर बढ़ गया। —– ग्रामीणों के अनुसार गांव के युवा श्मशान घाट के पास सड़क पर खड़े थे। उसी दौरान पिकअप वाहन ने 2 युवाओं को गाड़ी से टक्कर मार दी। कई मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रॉयल्टी नाके के पास तोड़फोड़ करते हुए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इसमें 2 जेसीबी, 3 डंपर, 1 कार, एक बोलेरों केंपर भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आग को बुझाया। मौके पर हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद नागोरी गेट और शास्त्रीनगर फायर ऑफिसर दौलत राम विश्नोई के नेतृत्व में टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में तीन डंपर, 2 जेसीबी, 1 बोलरो केम्पर, 1 ऑल्टो कार जला दी गई। इसके अलावा कंटेनर में बना रॉयल्टी नाका का ऑफिस, सौर ऊर्जा की प्लेटें, 15 से 20 खाट आदि जला दिए गए। मौके पर पुलिस और आरएसी का भारी जाब्ता तैनात है।