निकटवर्ती डांगियावास के खारी गांव में बजरी लीज होल्डर और ग्रामीणों के तनाव के बीच पुलिस बल तैनात है। बुधवार को ग्रामीणों ने डांगियावास थाने से कुछ दूरी पर धरना दिया। पुलिस ने मंगलवार को हुए घटनाक्रम में 18 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ———– खारी गांव में हुए विवाद को देखते हुए बुधवार को पुलिस ने सजगता तौर पर जवानों को तैनात किये रखा। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि खारी गांव में मंगलवार की सुबह बजरी लीज होल्डर एवं ग्रामीणों में तनातनी के बाद बवाल हो गया था। जिस पर पुलिस ने रात तक कार्रवाई कर 18 लोगों को शांति भंग में पकड़ा। दोनों पक्ष की तरफ से लाठी भाटा जंग छिड़ने के साथ ग्रामीणों ने गाडियों को आग के हवाले कर दिया था। तकरीबन सात गाडियों में आग लगा दी गई थी। बता दें कि इस बवाल में आरटीआई कार्यकर्ता बलदेव के पैरों के फ्रेक्चर हो गया था। चार लोग घायल हुए थे। बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाने के सामने 500 मीटर की दूरी पर वीर तेजाजी मंदिर की चबूतरी पर धरना दिया।