इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मुलजिम कुशालराम के विरूद्ध 11 प्रकरण दर्ज हैं। ये मामले मोटरसाईकिल चोरी जोधपुर शहर, पीपाड शहर, मेड़तारोड, पादुकला व रातानाडा मे दर्ज हो रखे है। जिनमें चालान हो रखे हैं। इस मुलजिम द्वारा पूर्व में 04 लूट इसी प्रकार से वाहन किराये पर लेना और रोस्ते मंे ड्राईवर को बंधक बनाकर गाडी लूटना दर्ज हैं। फरार मुलजिम श्रवण पुत्र रामपाल मेघवाल निवासी अरटिया के विरूद्ध कुल 8 प्रकरण दर्ज है। इनमें जोधपुर शहर, पीपाड़ शहर मेडता रोड, पादुकला और रातानाडा मंे मोटरसाईकिल चोरी के मामले दर्ज है। जिनमंे चालान हो रखे है। इसके खिलाफ पूर्व मे 4 लूट इसी प्रकार से वाहन किराये पर लेना और रास्ते मंे ड्राईवर को बंधक बनाकर गाडी लूटना शामिल है।