आईटी जॉब फेयर में लगाई गई कई स्टॉल्स अपने आप में अनूठी है। ये हमें नयापन से अवगत कराती हैं। पुराने स्कूटर को कबाड़ में बेचने की बजाय मधु करोड़ी ने बेटरी से इलेक्ट्रिक स्कूटर बना दिया। समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाह शनिवार को जब मेले का अवलोकरन करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली। मधु किरोड़ी ने बताया कि उनके पास पुराना स्कूटर था। उन्हांने इसे बेचने की बजाय इसमें बेटरी लगाकर इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बना दिया। जिसके कारण हमे महंगे दाम में पेट्रोल भराने से निजात मिलेगी।