मशहूर संगीतकार और दिवंगत गायक बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि देने के लिए जोधपुर के उनके फैंस की टीम ने एक गाना लॉन्च किया है। यार बिना चैन कहां नाम के इस गाने की रिलीजिंग रविवार शाम को की गई। गाने के निर्माता नवीन मित्तल और निर्देशक और एडिटर हेमंत सीरवी ने पोस्टर विमोचन भी किया। हैप्पी एंड प्रोडक्शन के निर्माता नवीन मित्तल ने बताया कि वो बप्पी लहरी को आदर्श मानते हैं। लहरी ने 80 और 90 के दशक में युवाओं के लिए गाने बनाएं और अपनी आवाज दी जो सदाबहार हिट हुए। उन्होंने उस दौर में जो डिस्को डांस के गीत बनाए। उस के दम पर कई लोग सफल अभिनेता भी बने। देश के ऐसे ही महानायक और दिवंगत गायक को याद करने और उन को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए ये गाना बनाया गया।