माचिया जैविक उद्यान के बब्बर शेर रियाज़ के आंखों की जल्दी ही सर्जरी होगी। इसके लिए उसकी आंखों की जांच की गई। बीकानेर से आए विशेषज्ञ ने पाया कि रियाज की एक आंख में ग्लूकोमा है जबकि दूसरी आंख में मोतियाबिंद है। इसके चलते उसे अब पूरी तरह से दिखना बंद हो गया है। बब्बर शेर रियाज के मोतियाबिंद का ऑपरेशन होली के बाद होगा। बताया जा रहा है की रियाज़ को जन्म से ही दाईं आंख में मोतियाबिंद और दूसरी आंख में ग्लूकोमा की समस्या है। इसको देखते हुए उसका अतिरिक्त ध्यान रखा जा रहा है। डॉ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पिछले 15 दिन से उसे दिखाई देना बंद हो गया था। उसके लक्षणों से इसकी पहचान कर उसे पार्क के डिस्प्ले एरिया से हटाकर एक विशेष कक्ष में शिफ्ट किया गया है।