32.6 C
Jodhpur
Saturday, February 15, 2025

[google-translator]

Channel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover PageChannel 24+ News Cover Page

बाइक चोरी, मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी और मोबाईल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को चोरी की मोटरसाईकिलो और मोबाईल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे चोरी की 11 मोटरसाईकिलेे और लूटे गये 4 मोबाईल बरामद किये है। गैंग का सरगना पुलिस थाना झंवर का हिस्ट्रीशीटर है। इन्होंने मोटरसाईकिल चोरी और मोबाईल लूट की 2 दर्जन वारदाते करना स्वीकार किया है। वाहन चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये दिये गये आदेशों की पालना के तहत ये कार्रवाई की गई। आरोपियों ने रात में अलगअलग साथियांे के साथ मिलकर सुनसान जगह से मोटरसाईकिल को चुराते और शाम के समय राहगीरांे के हाथों पर झपटा मारकर मोबाईल छिनना और चोरी की गई मोटरसाईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकरऔर  छिने गये मोबाईलों को सस्ते दामों में बेचना स्वीकार किया है। ये लोग चोरी का माल सस्ते दामों में बेचकर नशाखोरी और ऐशमौज करते थे। पुलिस ने रविन्द्र उर्फ रवि उर्फ खल्लानाथ पुत्र मोहननाथ जोगी काल बेलिया निवासी खुण्डाला पुलिस थाना झंवर, रवि उर्फ जयेश पुत्र ओमप्रकाश हीरागर निवासी भलरो का बाडा अजीत पुलिस थाना समदडी जिला बाडमेर हाल भांकर नगर सांगरिया पुलिस थाना बासनी, दिनेश नाथ पुत्र पारसनाथ  जोगी निवासी शिकारपुरा पुलिस थाना लूणी  हाल सिणगारी रेल्वे फाटक के पास पुलिस थाना रोहट जिला पाली और जगदीश नाथ पुत्र मोहननाथ निवासी आभानाडा की ताल पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है।

https://youtu.be/Lj7ClDURPSA

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

200,112FansLike
46,876FollowersFollow
40,188SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles