जोधपुर कमिश्नरेट की सरदारपुरा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 27 बाइक बरामद की हैं। डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि, पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। उन्होंने बताया कि, इलाके में हो रही चोरियों के बाद लगातार पुलिस की टीमें बनाकर इन चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे, जिस पर पुलिस टीमों को बड़ी कामयाबी मिली है। फिलहाल इनसे आगे का अनुसंधान जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ और वारदातें खुल सकती हैं।