लूणी से धाँधिया जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात्रि के समय एक बाड़े में आग लग गई, जिसे ग्रामवासियों की मदद से काबू पाया गया। स्थानीय ग्रामीण देवाराम पटेल ने बताया कि करीब ग्यारह बजे रात्रि में एक बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सुखी झाड़ियों को बाड़ से दूर करते हुए पानी के टेंकरो से तुंरन्त ही आग को काबू में कर लिया। पटेल ने बताया की उनको सूचना मिलते ही पानी का टेंकर लेकर रवाना हो गए साथ ही, अन्य लोग भी पानी का टेंकर लेकर पहुँचे। करीबन एक घण्टे की कड़ी मश्क्कत के बाद तीन पानी के टेंकरो की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की घटना में कोई जनहानि नही हुई है। गौरतलब है कि लूणी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था नहीं है इसके चलते दमकल जोधपुर से आती है और उसमें लगभग एक घंटे से अधिक का समय लगता है ऐसे में स्थानीय ग्रामीण ही अपने स्तर पर पानी के टैंकरो से आग को काबू में करते है।