लाल बूंद जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान और परवरिश पब्लिक स्कूल की मेजबानी में बालक की शिक्षा में माँ की भूमिका सेमिनार मदेरणा कॉलोनी में आयोजित की गई। मुख्य वक्ता डॉ भारती सोलंकी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा में मां की भूमिका सर्वोपरि होती है। बालक को जीवन में विकसित होने, आगे बढ़ने के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बाल्यकाल में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश और दिया गया ज्ञान बच्चे के जीवन पर अमिट छाप छोड़ता है। प्रिंसिपल सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रिन्सिपल शीला आसोपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़ और फॉरेस्ट रेंजर सवाई सिंह बतौर वक्ता उपस्थित थे।